राजनीति

विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस छोड़ी, कहा- उनकी स्थिति कांग्रेस के साथ मेल नहीं खाती

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अंतिम रियासत के शासक महाराजा हरि सिंह के पोते और विधान परिषद के पूर्व सदस्य विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। अपने इस्तीफे के कारण पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर उनकी स्थिति कांग्रेस के साथ मेल नहीं खाती है।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा, “मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।” “मेरा मानना है कि कांग्रेस जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की भावनाओं और आकांक्षाओं को महसूस करने और व्यक्त कर पाने में असमर्थ है।”

विक्रमादित्य सिंह, जो पार्टी के वरिष्ठ नेता, (कर्ण सिंह के बेटे हैं) ने ट्विटर पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के महत्वपूर्ण मुद्दों पर राष्ट्र हित को लेकर मेरी स्थिति कांग्रेस पार्टी के साथ मेल नहीं खाती है। पार्टी जमीनी हकीकत से कट चुकी है।”

Related Articles

Back to top button