मध्य प्रदेश
ग्राम पंचायत धनवाड़ा ने हरदा को किया गौरवान्वित : कृषि मंत्री पटेल

भोपाल: पंचायत राज दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से पंचायत राज संस्थाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी विजेताओं को वर्चुअली पुरस्कृत कर सम्मानित किया। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने हरदा की धनवाड़ा ग्राम पंचायत को पुरस्कृत होने पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत धनवाड़ा ने हरदा के साथ मध्यप्रदेश का भी मान बढ़ाया है।
धनवाड़ा को मिला दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार
मूल्यांकन वर्ष 2020-21 में सेवाओं और सार्वजनिक वस्तुओं के वितरण में सुधार के लिए हरदा जिला की ग्राम पंचायत धनवाड़ा की सरपंच श्रीमती लक्ष्मीबाई को सम्मानित किया गया।