अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

ग्राम प्रधान के अंतिम संस्कार के बाद विधायक बाबा गोरखनाथ को ग्रामीणों ने खदेड़ा

तारुन/ अयोध्या  : अयोध्या में इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र के तहत पलिया प्रताप शाह गांव के ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद उनका शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।

सैकड़ों लोग सांसद लल्लू सिंह के साथ लोकप्रिय एवं सरल स्वभाव के ग्राम प्रधान को अंतिम आंखों से नम विदाई देने के लिए अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद थे कि इस बीच क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बाबा भी अपने साथियों के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच गये। जिन्हें देखते ही अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद ग्रामीण भड़क गये और उन्होंने विधायक से जमकर अभद्रता व बदसलूकी करते हुए उन्हें तत्काल मौके से भाग जाने की धमकी दी।

ग्राम प्रधान की हत्या से तिलमिलाए उग्र एवं आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि लगातार तीन वर्षों से एक ही चौकी पर बेइमान चौकी प्रभारी राजेश यादव विद्यमान था। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से लेकर सांसद तक से की थी। शिकायतों के बाद चौकी प्रभारी राजेश यादव का स्थानांतरण भी हो गया था किंतु तुम्हारे द्वारा ही उसका स्थानांतरण क्यों रुकवाया गया।

ग्रामीणों के इस सवाल पर विधायक निरुत्तर दिखे और उन्हें आक्रोशित ग्रामीणों का कोप भाजन बनना पड़ा। स्थिति अत्यंत गंभीर होता देख मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने माजरा भांप लिया और विधायक गोरखनाथ बाबा को कड़ी सुरक्षा के उनके वाहन में बैठाकर हटा दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि चौकी प्रभारी के भी खिलाफ ग्राम प्रधान की हत्या के षड्यंत्र का मुकदमा कायम किया जाय।

जान बचाकर भागे भाजपा विधायक 

भाजपा नेता व ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में अंतिम संस्कार के दौरान मिल्कीपुर के भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ को स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़ा। गन्ना के खेतों में भी दौरा कर खदेड़ा। भाजपा सांसद लल्लू सिंह की मौजूदगी में स्थानीय ग्रामीणों ने भाजपा विधायक को खदेड़ा।

मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर मौजूद भाजपा सांसद लल्लू सिंह के समर्थकों ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ को अपशब्द बोलते हुए दौड़ा दिया, इसके बाद बाबा गोरखनाथ गन्ने के खेत से होते हुए भागने में ही अपनी भलाई समझी।

गौरतलब है कि बीते 18 मई की सुबह थाना इनायतनगर के धर्मगंज बाजार में मकान के निर्माण को लेकर पंचायत चल रही थी, जिसमें भाजपा नेता और पलिया प्रतापपुर शाह के ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह व प्रधानी चुनाव में रनर रहे राम पदार्थ यादव से कहासुनी हुई, इसके बाद राम पदार्थ यादव ने ग्राम प्रधान जयप्रकाश को गोली मार दी। जयप्रकाश सिंह के गिरने के बाद ही प्रधान समर्थकों में से कोई अज्ञात व्यक्ति राम पदार्थ यादव को भी गोली मार दी।

पोस्टमार्टम के बाद देर शाम ग्राम प्रधान का गांव के ही बाहर अंतिम संस्कार में क्षेत्रीय विधायक बाबा गोरखनाथ अंतिम संस्कार में पहुंच गए, उसी वक्त सांसद लल्लू सिंह के समर्थकों ने बाबा गोरखनाथ को खदेड़ दिया। इसके बाद विधायक बाबा गोरखनाथ को गन्ने के खेत से भागना पड़ा और मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस ने उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। भाजपा सांसद के करीबी जयप्रकाश सिंह के विधायक बाबा गोरखनाथ से संबंध अच्छे नहीं थे, यही कारण है कि गुटबाजी सामने आई।

Related Articles

Back to top button