उत्तर प्रदेशलखनऊ
जसमंडा गांव में ग्रामीणों को आरोग्य सेतु एप करवाया गया डाउनलोड
बाराबंकी (भावना शुक्ला): नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी की जिला युवा समन्वयक प्रियंका चौहान के नेतृत्व में वैश्विक महामारी के चलते आज सोमवार को विकासखंड बंकी के जसमंडा गांव में 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों को दीक्षा एप और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग पूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका नेहा मौर्या की अगुवाई में की गई। घर घर जाकर मास्क वितरण भी किया गया।
इस मौके पर नेहा, शिखा, मोनिका, अमन, उत्कर्ष, रेखा, अजय, सोनू आदि लोगों ने विशेष योगदान दिया।