मैनपुर के सटे ग्राम गिरहोला रामपारा में पहुंचा हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण
गरियाबंद: तहसील मुख्यालय मैनपुर के सटे गांवों में मंगलवार की सुबह हाथियों के दल ने एक बार फिर दस्तक दी है जिससे ग्रामीण दहशत में है। जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है और हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनए हुए हैं, साथ ही ग्रामीणों को नदी की तरफ जाने से मना रही है।
मैनपुर से महज आठ किलोमीटर दूर ग्राम गिरहोला रामपारा में मंगलवार सुबह 7 बजे 16 हाथियों का दल अचानक गांव में धमक गया। इन हाथियों के दल में छोटे-बड़े मिलाकर हाथियों का समूह गांव का करीब एक घंटे चारों ओर चक्कर लगाने के बाद नदी के किनारे अपना डेरा डाले हुए हैं। मामले की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी और सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और हाथियों के समूह की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। साथ ही वन विभाग द्वारा क्षेत्रवासियों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। लोगों को घर से बाहर निकलने और जंगल की तरफ जाने से रोका जा रहा है।