अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्यलखनऊ

चौकी इंचार्ज के विरुद्ध लामबंद हुए ग्रामीण, भाजपा सांसद से शिकायत

मामला शुकुलपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर लगे लाखो रूपये कीमती नीम के पेड़ो की चोरी का  

बाराबंकी : थाना सुबेहा अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी सरायगोपी की नांक के नीचे से वन माफिया ग्राम समाज की जमीन पर लगे लाखों रूपये के कीमती नीम के पेड़ काटकर उठा ले गये। चर्चा यह है कि पेड़ों को चोरी से कटवाने में मुख्य भूमिका स्थानीय चौकी इंचार्ज की बतायी जा रही है। एक तरफ जहां वन क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ ने उक्त मामले की जांच करवाकर मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है वही दूसरी तरफ सुबेहा मण्डल के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष महाराजदीन पाण्डेय ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर चौकी इंचार्ज के विरूद्व कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार बीती 19 मई की शाम को थाना सुबेहा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी सराय गोपी के निकट स्थित शुकुलपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर लगे लाखों रूपये के कीमती प्रतिबंधित नीम के तीन पेड़ वनमाफिया काटकर उठा ले गये स्थानीय ग्रामीणों ने उसका विरोध किया तो वन मफियाओं ने कहाकि चौकी इंचार्ज के कहने पर यह पेड़ कटवाये है और इसकी लकड़ी चौकी पर ही जाकर गिरवायेगें इतना कहने के वन माफिया उक्त लकड़ी गाड़ी पर लादकर चले गये  उक्त मामले को शोशल मीडिया पर कुछ जागरूक लोगों ने वायरल कर दिया और कई समाज सेवियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुये उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी कार्यवाही नही हुई जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सम्बन्ध में जब संवाददाता ने हैदरगढ़ वन क्षेत्राधिकारी से बात की गयी तो उन्होने मामले को गम्भीरता से लेते हुए वन दरोगा से जांच करवाकर दोषियो पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।

वही स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से टाल मटोल कर रही है। वही इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान शुकुलपुर का कहना है की एक पेड़ आंधी में गिर गया था और दो पेड़ खड़े थे तीनों पेड़ वन माफिया उठा ले गये। चूकि वन माफिया पुलिस कर्मियों का नाम ले रहे थे इस लिए मेरा रोकने का साहस नही हुआ जबकि सारे पेड़ ग्राम समाज की सम्मपति है। सुबेहा मंडल के भारतीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष महाराज दीन पाण्डेय ने मोबाइल फोन पर पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी, भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य लोगों से बातकर दोषियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया है।

ग्राम समाज की जमीन पर लगे कीमती नीम के पेड़ों के मामले में तूल पकड़ लिया है वही इस सम्बन्ध में जब चौकी इंचार्ज सरायगोपी से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि नीम के पेड़ों से मेरा कोई लेना देना नही है और मैने उक्त पेड़ नही कटवाये है अगर किसी ने लिखित शिकायत की तो जांच कर कार्यवाही की लायेगी।

Related Articles

Back to top button