टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीयव्यापार

आखिर भारत के आगे ट्वीटर ने मानी हार, विनय प्रकाश को बनाया Resident Grievance officer

भारत के नए आईटी कानून को आखिरकार ट्वीटर ने मान ही लिया। ट्वीटर ने रेजीडेंट ग्रीवांस अफसर की नियुक्ति कर दी है। ट्वीटर के भारत में रेजीडेंट ग्रीवांस अफसर विनय प्रकाश होंगे।

नई दिल्ली: नए आईटी नियमों को लेकर कई महीनों के चले गतिरोध के बीच ट्विटर अब भारत सरकार के आगे झुक गया है। अमेरिका की माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साइड ट्विटर ने भारत में अपना रेजीडेंट ग्रीवांस अधिकारी नियुक्त कर दिया है। ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत में रेजीडेंट ग्रीवांस अधिकारी बनाया है।

मालूम हो कि ट्विटर के अंतरिम निवासी शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने 21 जून को अपना पद छोड़ दिया था, जिसके बाद ट्विटर ने कैलिफोर्निया स्थित जेरेमी केसल को भारत के लिए नया शिकायत अधिकारी नियुक्त किया था। हालांकि, केसल की नियुक्ति नए आईटी नियमों के अनुरूप नहीं थी, ऐसे में अब केसल की जगह विनय प्रकाश को दी गई है।

Related Articles

Back to top button