विनय सिंह विशेन बने अ.भा. क्षत्रिय महासभा युवा के अध्यक्ष
लखनऊ : वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उसके लिए पूरे भारत में संगठन की इकाई को सक्रिय करमा होगा। इस प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी। उपरोक्त बातें अ०भा० क्षत्रीय महासभा पूर्वी यूपी के अध्यक्ष प्रीति कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि संगठन के साथ-साथ युवा इकाई को भी सक्रिय करना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए लखनऊ के युवा विनय सिंह विशेन को अ.भा. क्षत्रिय महासभा युवा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन को संगठन के राष्टीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह और वरिष्ठ महामंत्री राघवेंद्र सिंह रानू ने अनुमोदित किया है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रीति कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी धार्मिक, सामाजिक और राजीतिक संगठनों का सक्रियता संगठन के युवाओं पर निर्भर करती है। अ.भा. क्षत्रिय महासभा ने निर्णय लिया है कि युवा इकाई को चरणबद्ध तरीके से सक्रिय करके संगठन को मजबूती प्रदान किया जाएगा।