राजनीतिराज्यहरियाणा

हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट जुलाना सीट से कांटे की टक्कर में जीती

जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव में चर्चित महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) चुनाव जीत (Win) गई हैं. उन्होंने भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को हराया है. जींद की जुलाना सीट (Julana Seat) पर विनेश फोगाट ने कड़ मुकाबले में कैप्टन योगेश बैरागी को मात दी. शुरुआती रुझानों में विनेश पिछड़ गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने रिकवरी की और जीत हासिल की. विनेश फोगाट ने 6005 वोटों से योगेश बैरागी को मात दी और पहली बार विधानसभा पहुंची है. हालांकि, चुनाव आयोग की तरफ से विनेश की जीत का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

जानकारी के अनुसार, जुलाना सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला. विनेश फोगाट शुरुआती चार राउंड में भाजपा के कैप्टन बैरागी से पीछे चल रही थी. लेकिन बाद में उन्होंने ली लेना शुरू किया. हालांकि, विनेश और कैप्टन के बीच वोटों की जीत और हार का अंतर ज्यादा नहीं रहा. उधर, इनेलो के प्रत्याशी सुरेंद्र लाठर इस मुकाबले में कभी भी करीब नजर नहीं आए और उन्हें महज 10 के करीब वोट मिले. 15 राउंड काउंटिग में विनेश फोगाट विजयी रहीं.

Related Articles

Back to top button