टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

असम: KAAC चुनाव के दौरान भड़की हिंसा, मतदान केंद्रों में हुई तोड़फोड़, 10 जून को फिर होगी वोटिंग

नई दिल्ली/असम. असम (Assam) से आ रही एक खबर के अनुसार , यहां के कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (KAAC) चुनाव के दौरान दो मतदान केंद्रों पर बीते बुधवार को भयंकर तोड़फोड़ की गई है। खबरों की मानें तो यह घटना दुआर अमला परिषद निर्वाचन क्षेत्र में हुई है। यहां मत पेटियों को तोड़कर आग के हवाले कर दिया गया।

वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त आलोक कुमार ने मामले पर कहा कि, अब आगामी 10 जून को दोबारा से मतदान होंगे। इसके साथ ही साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज होगा और साथ ही सख्त कार्यवाई की जाएगी। वहीं मामले पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और कई लोगों को इसमें नामजद किया गया है। मामले पर असम राज्य चुनाव आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में दुआर अमला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के तहत दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान अब 10 जून को होगा।

Related Articles

Back to top button