VIP मोबाइल नंबर खरीदना है बेहद आसान, जानिए पूरा तरीका
मोबाइल के इस दौर में आपको अपने या किसी और के नंबर को याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन, अब फोन नंबर का महत्व पहले से कहीं ज्यादा हो गया है। बैंकिंग से लेकर आधार या पैन कार्ड की वेरिफिकेशन के लिए फोन नंबर की जरूरत पड़ती है। इन सब के अलावा मोबाइल नंबर पहचान के साथ-साथ स्टेटस सिंबल बन गया है। यही वजह है कि हम अक्सर नया सिम लेते समय आसानी से याद हो जाने वाले नंबर तलाश की करते हैं। हालांकि, हमें अपनी पसंद का नंबर नहीं मिलता है। इस समस्या को देखते हुए वोडाफोन और सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने खास सेवा शुरू की है, जिसके जरिए आप अपनी पसंद का नंबर प्राप्त कर सकते है। तो आइए जानते हैं वोडाफोन और बीएसएनएल की इस प्रक्रिया के बारे में…
प्रीमियम नंबर के फायदे
साधारण फोन नंबर की तुलना में प्रीमियम नंबर बहुत बेहतर है, क्योंकि इन नंबर्स को आसानी से याद रखा जाता है। इसके साथ ही आप इन नंबर्स का उपयोग अपने कारोबार में कर सकते है और इससे आपके क्लाइंट्स पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इतना ही नहीं इन नंबर्स से आपके कारोबार की बाजार में अलग पहचान बनेगी।
बीएसएनएल प्रीमियम नंबर के लिए ऐसे करें आवेदन
बीएसएनएल का प्रीमियम नंबर हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक साइट http://eauction.bsnl.co.in/auction1/eauction.aspx पर जाना होगा। यहां भारत का मैप दिखाई देगा, जिसमें से आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा। इसके बाद आपको यहां कुछ नंबर की लिस्ट मिलेगी। अगर आपको इसमें कोई भी नंबर पसंद आता है, तो उसपर टैप करें। यहां आपको 0000, 1111, 2211 और 2121 जैसे नंबरों की पूरी सीरीज दिखाई देगी, जिसमें से आप अपनी पसंद के नंबर चुन सकते है। इसके अलावा आपको शुरुआती नंबर, अंत के नंबर, नंबर सीरीज के फिल्टर भी चूज करने की सुविधा मिलेगी।
नंबर चुनने के बाद आपको अपना 10 अंकों वाला नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद आपके पास 7 अंकों वाला पिन नंबर आएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पिन 96 घंटे तक एक्टिव रहती है। वहीं, आपको चुने गए नंबर की फीस का भुगतान करना पड़ेगा। पिन नंबर एंटर करने के बाद फैंसी नंबर आपके नाम पर रजिस्टर हो जाएगा। इसके बाद आपको कस्टमर केयर सेंटर जाकर जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे। वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद आपका नया और प्रीमियम नंबर चालू हो जाएगा।
वोडाफोन प्रीमियम नंबर के लिए ऐसे करें आवेदन
वोडाफोन का प्रीमियम नंबर लेने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी की आधिकारिक साइट https://buyonline.vodafone.in/new-connection/choose-your-fancy-mobile-numbers-online पर जाना होगा। यहां आपको अपना नाम, फोन नंबर और राज्य की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको 399 और 499 रुपये के पोस्टपेड प्लान दिखाई देंगे, जिसमें से किसी एक को चुनना होगा। जैसे ही आप इन दोनों में से किसी एक चुनेंगे, तो आपके सामने फ्री और प्रीमियम नंबर की लिस्ट सामने आएगी।
इस लिस्ट में से अपनी पसंद का नंबर चुनें। नंबर चुनने के बाद आपको नाम, मोबाइल नंबर और घर के एड्रेस की जानकारी एंटर करनी होगी। यदि आपके पास कूपन है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। अब पेमेंट करने के बाद प्रीमियम नंबर आपके पास पहुंच जाएगा।