जीवनशैली

#Viral Video: अपने ही जाल में फंस गई ये दो लड़कियां, देखे क्या हुआ

दो लड़कियों ने मिलकर दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची खाने का प्लान बनाया। मामला न्यूजर्सी का है। 22 वर्षीय सबरीना और 18 वर्षीय की लिजी ने दुनिया की सबसे तीखी मिर्च खाने की कोशिश की लेकिन उसके बाद जो हुआ आप इस वीडियो को देखने के बाद खुद अंदाजा लगा सकते हैं। l_video-1474779750

पहले तो दोनों चिली टेस्टिंग चैलेंज लेकर खुश थी, लेकिन उन्हें पता नही था की उन्हें दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कैरोलिना रीपर खानी थी। 

WORLDS HOTTEST PEPPER CHALLENGE (GONE WRONG) - CAROLINA REAPER PEPPER - 2.2 MILLION SCOVILLE UNITS

जैसे ही दोनों ने मिर्च अपने मुंह में ली वे दर्द से चीखने लगी और ऊपर बोतल से पानी डालने लगी। सबरीना को अस्थमा अटैक भी आ गया जिसे बाद में ऑक्सीजन का सहारा लेना पड़ा। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है इसे अब तक 6,371,130  लोग देख चुके हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button