स्पोर्ट्स

विराट-अनुष्का ने ऐसे बचायी इस गंभीर बीमारी से पीड़ित एक बच्चे की जान

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना का कहर जारी है. इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारतीय कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और अन्य कई खिलाडी मदद कर रहे हैं.

इसी बीच खबर आ रही है कि विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने 16 करोड़ रुपये इकट्ठा करके एक बच्चे की जान बचायी है. दरअसल, एसएमए (स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) की बीमारी से पीड़ित अयांश गुप्ता नाम के एक बच्चे के इलाज के लिए महंगी दवाई की जरूरत थी, जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ है. .

अयांश के इलाज के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए उनके माता-पिता ने एक ट्विटर अकाउंट बनाया जिसका नाम ‘AyaanshFightsSMA’ रखा गया.

रविवार को इस ट्वीट हैंडल से एक ट्वीट से बताया गया कि अयांश को जिस दवाई की जरूरत थी, वो उसे मिल गयी है. इसमें विराट व अनुष्का को थैक्स भी कहा गया है.

इस ट्वीट में लिखा गया कि, हमने कभी नहीं सोचा था कि इस मुश्किल यात्रा का खूबसूरत अंत होगा. हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमें अयांश के की दवाई के लिए 16 करोड़ रुपये की जरूरत थी और ये राशी हमे मिल गयी है. उन सभी को शुक्रिया.

विराट ने वाइफ अनुष्का के साथ मिलकर हाल ही में फंड रेजिंग कैम्पेन से 11 करोड़ की राशि जमा की थी. इस राशि को एसीटी ग्रांट्स नाम की संस्था को दिया गया जो ऑक्सीजन व चिकित्सा से जुड़ी अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने में लगी हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button