राज्यस्पोर्ट्स

डब्ल्यूटीसी में भारतीय टीम की दो प्वॉइंट कटौती, विराट ने दी ये प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ रहा. आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड दोनों पर स्लो ओवर रेट की वजह से 40% फाइन और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से 2 अंक काट लिए हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कान्फ्रेंस में इस बारे में बोला कि एक टीम एक रूप में हम खुश नहीं हैं, क्योंकि ऐसी चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं है.

विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला कि, हमने दूसरी पारी के अंत में काफी ओवर किए, लेकिन हम 2 ओवर पीछे रह गए. मूल्य रूप से हमें यही करना है. हमें खेल की गति को बनाये रखने की जरूरत है. सभी छोटी चीजें जहां हम 10-15 सेकंड बचा सकते हैं, वही मायने रखती है. हमने दूसरी पारी में इसकी कोशिश की और हम तीन या चार ओवरों को कवर करने में सफल रहे. आप उस स्थान से बहुत पीछे नहीं रहना चाहते जहां से आप उसे पकड़ नहीं सकते.

फोटो सोशल मीडिया

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों के मुताबिक, अनुच्छेद 16.11.2 के तहत एक टीम को कम से कम प्रत्येक ओवर के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है.

दोनों टीमों के कप्तान जो रूट और विराट कोहली को इसके लिए दोषी पाया गया था, दोनों कप्तानों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है इसलिए अब आधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर आज से होगा.

Related Articles

Back to top button