स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने उन बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, जो उनका सामना बेहतर तरीके से कर पाते. उन्होंने भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम लिया है. वर्तमान समय में विराट और बाबर दोनों की ही गिनती दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में होती है और दोनों ही क्रिकेटर स्पिनरों के खिलाफ बेहतर खेलते हैं.
इस समय दोनों ही क्रिकेटर अपनी टीम की कप्तानी कर रहे है. वर्तमान समय के प्लेयर्स के बारे में टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले गेंदबाज मुरलीधरन ने बोला कि शायद विराट और बाबर उन्हें आसानी से खेल सकते हैं. कोहली के बारे में उन्होंने बोला कि, मैंने कोहली के सामने 2011 वर्ल्ड कप और आईपीएल में खेला है.
वो स्पिन को अच्छा और सीधे बल्ले से खेलते हैं. मुरलीधरन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में बोला कि, पाकिस्तान के बाबर आजम को भी मैंने खेलते देखा है और वो भारतीय उपमहाद्वीप के भी हैं, तो मुझे लगता है कि वे भी मुझे अच्छा खेल सकते हैं.