ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

अबु धाबी की धूप में आमने सामने होंगे विराट कोहली और स्टीव स्मिथ

दोपहर 3:30 बजे मुकाबला होगा

अबु धाबी : आरसीबी (RCB) व राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शनिवार को यहां आईपीएल (IPL) के दिन में होने वाले पहले मुकाबले में जब आमने सामने होंगे तो उनके लिए ओस नहीं बल्कि तेज धूप मुख्य चुनौती होगी.

4 अक्टूबर को मंगल कर रहे राशि परिवर्तन, तुला व मकर राशि वालों के लिए उत्तम समय

आईपीएल (IPL) में सिर्फ 10 दिन ही 2-2 मुकाबले होंगे जिसकी शुरुआत इस मैच से होगी. इससे बाकी टीमों को भी दिन में खेलने की चुनौतियों के बारे में जानने और समझने का मौका मिलेगा.

राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले दो मैच शारजाह के अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर खेल थे जहां उसने धमाकेदार जीत दर्ज की लेकिन दुबई में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बदले हालातों से उसके खिलाड़ी सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और उसे हार का सामना करना पड़ा. अबुधाबी का मैदान भी बड़ा है और रॉयल्स दुबई के अनुभव का यहां फायदा उठाना चाहेगा.

आरसीबी का भी इस मैदान पर यह पहला मैच होगा. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शारजाह में अपने तीखे तेवर दिखाये थे लेकिन केकेआर के खिलाफ 175 रन का लक्ष्य भी उसके लिये पहाड़ जैसा बन गया था. उसने विदेशी खिलाड़ियों को लेकर अपना सही संयोजन बना लिया है और ऐसे में वह तेज गेंदबाज अंकित राजपूत की जगह वरुण आरोन को अंतिम एकादश में रख सकता है.

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में लेने की मांग उठ रही है लेकिन जोस बटलर के शीर्ष क्रम में खेलने से उन्हें मध्यक्रम में ही मौका मिल पाएगा. राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी दोनों ने अब तक 3 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है.

आरसीबी ने भी अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे अपने क्षेत्ररक्षण और डैथ ओवरों की गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है. नवदीप सैनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में कसी गेंदबाजी की जिससे उनकी टीम 2 प्वॉइंट जुटाने में सफल रही लेकिन मैच में आरसीबी ने आखिरी 4 ओवर में 79 रन लुटाए थे जो विराट कोहली की टीम के लिये चिंता का विषय है.

आरसीबी ने पिछले मैच में इसुरू उदाना, एडम जंपा और गुरकीरत मान को टीम में रखा था और उनके प्लेइंग XI में बने रहने की संभावना है. वॉशिंगटन सुंदर से गेंदबाजी का आगाज कराने का दांव पिछले मैच में चल गया था. उन्होंने 4 ओवर में केवल 12 रन देकर एक विकेट लिया था जबकि मैच 400 से ज्यादा रन बने थे.

एबी डिविलियर्स की शानदार फार्म टीम से टीम खुश होगी जबकि शिवम दुबे ने भी पिछले मैच में लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया था. कोहली भी बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे. वो अभी तक 3 मैचों में केवल 18 रन बना पाए हैं.

हाथरस की घटना को लेकर गांधी जयंती पर मैनपुरी,संतकबीरनगर, बागपत, चित्रकूट और मिर्जापुर में प्रदर्शन

Related Articles

Back to top button