स्पोर्ट्स

विराट कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की, हुए भावुक

नई दिल्ली (गौरव ममगाई): क्रिकेट वर्ल्डकप-2023 के क्वार्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में प्रवेश करा दिया है. यह दिन जितना इंडिया के लिए ऐतिहासिक है, उतना ही विराट कोहली के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज कोहली का जन्मदिन भी है. जन्मदिन के दिन ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. अब विराट कोहली सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक शतक दूर हैं.

इस उपलब्धि के लिए उन्हें सचिन तेंदुलकर ने भी खास बधाई दी, जिसके बाद विराट कोहली भावुक हो गए. उन्होंने भी सचिन तेंदुलकर की खुलकर तारीफ की और कहा कि वह उनका स्थान कभी नहीं ले पाएंगे. सचिन ने अपने ‘एक्स’ (पुराना नाम-ट्विटर)पर विराट कोहली के लिए बधाई संदेश लिखा- ”बहुत अच्छा खेले विरोट.. मुझे पूरी उम्मीद है कि तुम मेरा रिकॉर्ड अगले कुछ दिनों में ही तोड़ दोगे. तुमको बहुत-बहुत शुभकामनाएं..”

सचिन की बधाई पर भावुक हुए विराट

शतकीय पारी खेलने के लिए विराट कोहली को मैन आफ द मैच का खिताब भी मिला. इस दौरान कोहली ने इंटरव्यू में कहा कि ”यह एक बड़ा मैच था. सबसे मजबूत टीम के खिलाफ खेलना चुनौती थी. मुझे इस मैच व पारी से अगले मैचों में अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी. यह शतक मेरे जन्मदिन पर लगा, इसलिए यह खास था, लेकिन लोगों के प्यार ने इसे और भी खास बना दिया. यह मुझे हमेशा याद रहेगा.

सचिन के बधाई संदेश पर कोहली ने कहा- ”अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए बहुत खास है. जब बात बल्लेबाजी की आती है तो वह (सचिन) परफेक्ट हैं. यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है. मैं उनके जितना अच्छा कभी नहीं बन पाऊंगा. उनके बल्ले से परफेक्शन निकलता था. वे हमेशा मेरे हीरो रहेंगे. मैं जानता हूं कि मैं कहां से आया हूं. मैं उन दिनों को भूल नहीं सकता, जब मैंने उन्हें (सचिन) टीवी पर खेलते हुए देखता था. मैं कभी अपनी तुलना उनके साथ करने की सोच भी नहीं सकता हूं, क्योंकि उन्हें भारत ही नहीं, दुनिया में क्रिकेट का भगवान माना गया है. इस दौरान विराट भावुक हुए. विराट ने कहा- उनसे अपने लिए तारीफ पाना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.. “

Related Articles

Back to top button