चेन्नई पहुंचने के बाद क्वारंटाइन में समय काट रहे विराट कोहली
स्पोर्ट्स डेस्क : 5 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आगाज होने जा रहा है. वही 27 जनवरी को भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव ब्रेक के बाद टीम में शामिल हो गये हैं. मुंबई से चेन्नई पहुंचे विराट 6 दिन के कड़े क्वारंटाइन में रहेंगे. फिलहाल चेन्नई पहुंचे विराट की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो ब्लैक स्वेटर और ब्लैक मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में खेले जाएंगे. अभी चेन्नई पहुंच चुकी भारत और इंग्लैंड की टीमें कड़े क्वारंटाइन में हैं. इसके बाद दोनों टीमों को टेस्ट सीरीज के लिये ट्रेनिंग और प्रैक्टिस के लिए तीन दिन मिलेंगे. वैसे पिता बनने के बाद ये विराट कोहली की पहली सीरीज होगी. विराट की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के कप्तान बनाए गये थे.
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम हारी थी जिसके बाद विराट पैटरनिटी लीव पर लौटे थे और विराट की वाइफ अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया था. रहाणे की कप्तानी में भारत ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की. सिडनी टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ वही ब्रिसबेन में खेले गये निर्णायक टेस्ट में भारत ने तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत से सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos