स्पोर्ट्स

यशस्वी जायसवाल की वजह से विराट कोहली को किया गया बाहर? जानें पूरा मामला

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज नागपुर में हो रहा है. इसके लिए दोनों टीमों के बीच टॉस हो चुका है. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वो पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाने की खबर देकर सभी को चौंका दिया. भारतीय कप्तान ने इस मैच में खेलने वाले 11 खिलाड़ियों को लेकर एक और बड़ा अपडेट दिया और बताया कि यशस्वी जायसवाल के साथ हर्षित राणा इस मैच वनडे डेब्यू कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या यशस्वी को मौका देने के लिए कोहली को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के पास तैयारी के लिए ये आखिरी सीरीज है. ऐसे में टीम इंडिया अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ इस सीरीज में उतरी है. लेकिन विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर करना हैरान करने वाली बात है. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि कोहली को घुटने की समस्या है. इसलिए उन्हें इस मैच से बाहर होना पड़ा है. भारतीय कप्तान ने टॉस के दौरान कहा ‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि विराट कोहली इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनके घुटने में दर्द है. यानि विराट को यशस्वी के कारण नहीं बल्कि इंजरी के कारण बाहर बैठना पड़ा है.

हालांकि, इसका दूसरा पहलू देखें तो कप्तान रोहित शर्मा के पास प्रयोग करने के लिए यही अंतिम मौका है. यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ समय में टेस्ट और टी20 में अच्छा प्रदर्शन भी किया है, जिसका इनाम अब उन्हें वनडे में मिला है. लेकिन वो ओपनर हैं, यानि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल को बाहर करना पड़ता. लेकिन अभी गिल जैसे युवा खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना ठीक नहीं होता. ऐसे में कोहली के बाहर होने से गिल और जायसवाल एक साथ खेल पा रहे हैं. कोहली की जगह गिल नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.

यशस्वी जायसवाल के अलावा हर्षित राणा की भी किस्मत चमकी है. टेस्ट और टी20 के बाद उन्हें अब वनडे में डेब्यू करने का मौका दिया गया है. जसप्रीत बुमराह की इंजरी के कारण हर्षित को स्क्वॉड में जगह मिली थी. अब उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह दे दी गई है. वहीं ऋषभ पंत वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे. रोहित ने इस फॉर्मेट के रेगुलर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के साथ टिके रहने का फैसला किया है.

टीम इंडिया की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद

Related Articles

Back to top button