स्पोर्ट्स

विराट कोहली सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतते ही रचेंगे इतिहास

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। टीम इस दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जबकि टी-20 सीरीज बाद में खेली जाएगी। इस दौरे की शुरुआत सेंचुरियन टेस्ट से होगी, जो कि 26 दिसंबर से शुरू होगा। इस मैच में भारतीय टीम अगर जीत हासिल करती है तो कप्तान विराट कोहली के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

भारत के जीतने की सूरत में विराट पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन जाएंगे, जिनकी कप्तानी में भारत ने दो बार बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत दर्ज की है। विराट ने सबसे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में तीन साल पहले जीत दर्ज की थी, जब टीम ने कंगारू टीम को मेलबर्न में 137 रन से धूल चटाई थी। टीम की इस जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बड़ा हाथ था। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी अपनी झोली में डाला था। टीम ने यहां पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतते हुए इतिहास रच दिया था। तब विराट सेना ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय चुनौतियों को देखें, तो यहां टीम का खेलना और जीतना कभी भी आसान नहीं होता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है और ऐसे में हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी यह दौरा काफी अहम रहने वाला है। भारतीय टीम अपने पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने के करीब जरूर पहुंची थी, लेकिन बाद में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज 1-2 के अंतर से हार गई थी।

Related Articles

Back to top button