विराट या रोहित शर्मा ? ब्रेट ली ने बताया कौन है उनके पसंदीदा और शानदार बल्लेबाज
नई दिल्ली: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से कौन बेस्ट बल्लेबाज है? यह बहस पिछले काफी वक्त से चली आ रही है और अभी भी जारी है। दोनों ही बल्लेबाजों ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी अभूतपूर्व निरंतरता दिखाई है। क्रिकेट जगत आए दिन इन दोनों की तुलना करता दिखाई देता है। स्मिथ को टेस्ट में बेस्ट माना जाता है, लेकिन कोहली को तीनों फॉर्मैट में बेस्ट कहा जाता है। अब विराट और रोहित की बहस में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली भी शामिल हो गए हैं।
हाल ही में स्टीव स्मिथ ने कोहली को टेस्ट रैंकिंग नंबर एक से हिला कर नंबर खुद यह रैंक हासिल किया है। कोहली फिलहाल टेस्ट में नंबर दो पर और वनडे में नंबर वन रैंकिंग पर हैं। निर्णायक अभी भी यह तय नहीं कर पाए हैं कि इन दोनों में से कौन बेस्ट है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने स्टीव स्मिथ को विराट कोहली से बेहतर बताया है।
लीजेंडरी बॉलर ब्रेट ली ने कहा, ”स्मिथ इस समय कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं, हालांकि दोनों के बीच फासला बहुत कम है। बैन के बाद जिस तरह स्मिथ ने वापसी की और तीनों फॉर्मैट में रन बनाए वह अद्भुत है।” उन्होंने क्रिकबज से बातचीत में कहा, ”मुझे क्यों लगता है कि स्मिथ बेस्ट हैं। देखिए दोनों खिलाड़ियों में बहुत गुण हैं, जिनका मैं आनंद उठाता हूं। मैं एक गेंदबाज के नजरिये से इन्हें देखता हूं कि किसमें क्या कमी है जिसका गेंदबाज लाभ उठा सकते हैं। तो मुझे बहुत कम कमियां दिखाई देती हैं।”
ब्रेट ली ने कहा, ”दोनों ही अलग तरह के खिलाड़ी हैं। विराट कोहली तकनीकी रूप से बहुत मजबूत हैं। वह जमीनी शॉट्स खेलते हैं, निक का प्रयोग करते हैं। वह बड़े कप्तान हैं। लेकिन पिछले कुछ समय में जिस तरह स्मिथ ने दोबारा स्टार का दर्जा हासिल किया है, वह चकित करने वाला है। वह कोहली से एकदम अलग बल्लेबाज हैं। जिस तरह से उन्होंने अपने खराब पीरियड के बाद रन बनाए हैं, इसलिए मैंने स्मिथ को चुना है।”