भारतीय टीम की जीत में विराट चमके, 3-2 से सीरीज अपने नाम की
स्पोर्ट्स डेस्क : विराट कोहली (नाबाद 80 रन, 52 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के), रोहित शर्मा (64 रन, 34 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) की पारी के बाद शार्दुल ठाकुर (तीन विकेट), भुवनेश्वर कुमार (2 विकेट) की गेंदबाज़ी ने खासा कमाल दिखाया.
इससे भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम टी-20 में इंग्लैंड को 36 रनों से मात देकर सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया. इंग्लैंड से पहला विकेट का झटका जेसन रॉय के रूप में लगा जो बिना रन बनाए भुवनेश्वर कुमार को शिकार हुए.
भुवनेश्वर कुमार ने फिर डेविन मलान और जोस बटलर की घातक पार्टनरशिप को तोडा और बटलर को हार्दिक पांड्या के हाथों आउट करवाया. बटलर ने 4 छक्के व 2 चौकों से 52 रन की पारी खेली.
बेयरस्टो को 7 रन पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे. शार्दुल ठाकुर ने डेविड मलान को 68 रन पर आउट किया और इंग्लैंड का चौथा विकेट गया.
फिर बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और आखिरी में क्रिस जॉर्डन का विकेट गया. भारत के लिये शार्दुल ठाकुर ने तीन जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके.
हार्दिक पांड्या और टी नटराजन ने एक-एक विकेट झटके. इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी-20 मैच में रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली पारी के आगाज के लिये आये और दोनों ने भारत के लिये शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में 60 रन बनाए. रोहित ने 32 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के से अपना अर्धशतक जड़ा और 34 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के से 64 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गये. .
सूर्यकुमार यादव 17 गेंद पर 32 रन की बेहतरीन पारी खेली और बाउंड्री पर क्रिस जॉर्डन और जेसन रॉय की जोड़ी के बेहतरीन कैच के चलते लौटे. कप्तान ने 36 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के से अपना 28वां टी20 अर्धशतक जड़ा. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 23 मार्च से होगा. तीन वनडे पुणे में खेले जाएंगे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos