स्पोर्ट्स

विराट ने देर से लिया डीआरएस, मैथ्यू वेड को अंपायर ने नहीं दिया आउट

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य तीसरे और अंतिम टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हराया. इस टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी जिसमे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ने 53 गेंदों पर 80 रनों की पारी शानदार पारी खेली थी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाये जबकि भारतीय टीम 174 रन ही बना सकी. वही टीम इंडिया के डीआरएस लेने के बाद भी वेड के आउट होने के बावजूद उन्हें आउट नहीं दिया.

ये घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 11वें ओवर में हुई. टी नटराजन के इस ओवर से सिर्फ पांच रन आये लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर मैथ्यू वेड एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे, भारत ने डीआरएस रिव्यू लिया. हालांकि बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखने के बाद रिव्यू लेने के फैसले की वजह से भारत को बड़ा नुकसान हुआ. इस रिप्ले में साफ़ दिख रहा था कि वेड एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे. लेकिन अंपायर ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट नहीं दिया. इसके बाद वेड ने तेज पारी खेली थी.

वही अंपायर के इस फैसले के बाद कई पूर्व प्लेयर्स ने अपनी राय दी. इसमें आकाश चोपड़ा बोले कि अंपायरों का फैसला सही था. बड़ी डिस्पले पर देखने के बाद आप रिव्यू नहीं ले सकते हैं. इसलिए आपको पहले डीआरएस लेना चाहिए था.

वही पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने बताया कि, डीआरएस का इस्तेमाल गलतियों को कम करने के लिये होता था. वेड को खुद पवेलियन वापस जाना चाहिए था. अंपायरों के इस फैसले से विराट कोहली को दिक्कत होगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button