स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच रहे राजकुमार शर्मा का अकाउंट हैक हो गया है. उन्होंने फैन्स से अपील की है कि उनके अकाउंट से अगर किसी से भी उनकी ओर से आर्थिक मदद मांगी जा रही है जो उसपर अमल न करें.
राजकुमार के अकाउंट को हैक करने वाले उनके नाम पर लोगों से पैसों की ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने इस बारे में फैन्स को जानकारी दी कि वो उनके अकाउंट से आई ऐसी किसी अपील पर ध्यान न दे.
राजकुमार वर्ष 2016 में इंटरनेशनल स्तर पर कोहली की सफलता की वजह से द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित हुए थे. राजकुमार शर्मा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ में दिल्ली की सीनियर टीम के मुख्य कोच भी है.
वो लम्बे टाइम से दिल्ली में ही रह रहे हैं. विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा पूर्व रणजी प्लेयर रह चुके हैं, जो दाएं हाथ के बल्लेबाज थे और ऑफ ब्रेक बॉलिंग किया करते थे. वो 9 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
वही विराट फिलहाल इंग्लैंड के साउथम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रहे हैं. इस फाइनल से पहले उन्होंने विराट को सावधान किया था.
वर्ल्ड टेस्ट के बड़े मैच में उन्हें अपने बड़े दुश्मन से बचकर रहना होगा. विराट के लिए बड़ी मुसीबत न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं जो टीम इंडिया कप्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 बार आउट कर चुके हैं.
राजकुमार शर्मा ने बोला कि टिम साउदी और विराट अंडर-19 के जमाने से ही एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं. विराट के खिलाफ टिम साउदी की रणनीति बेहतर रहती है.