विराट के पूर्व कोच बने दिल्ली टीम के हेड कोच
स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा दिल्ली की वरिष्ठ टीम के नए हेड कोच बने है. इसके साथ सहायक कोच गुरशरण सिंह बनाये गए है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) अध्यक्ष रोहन जेटली ने रविवार को सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न पदों पर नयी नियुक्ति की घोषणा की. डीडीसीए की लिस्ट में चयन समिति, कोच और सहायक कोच, ट्रेनर, फिजियो और प्रबंधन के पद पर नियुक्तियां हुई है.
इसमें दिल्ली की वरिष्ठ टीम के लिये बनी चार सदस्यीय चयन समिति के अध्यक्ष आशु दानी बने है जबकि मोहन चतुर्वेदी और चैतन्य नंदा को चयन समिति के मेंबर बने है. चेयरपर्सन सीएसी/उनके नामित को चयन समिति में पर्यवेक्षक रखा जाएगा. इसके साथ ट्रेनर उमेश छिकारा, फिजियो गजेंद्र चौहान और प्रबंधन समिति में मनोज कपूर और सचिन गुप्ता चयनित हुए है. रिजर्व पैनल में ट्रेनर मनीष कुमार झा और फिजियो डॉ सुमित सक्सेना बनाये गए हैं.
बताते चले कि दिल्ली की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट और दिल्ली ए की ओर से खेल चुके राज कुमार शर्मा दाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर गेंदबाज रहे है. वो कप्तान विराट की इंटरनेशनल स्तर पर सफलता के लिये वर्ष साल 2016 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।