टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

बटलर की पारी के आगे विराट का अर्धशतक बेदम, टीम इंडिया 8 विकेट से हारी

स्पोर्ट्स डेस्क : जोस बटलर (नाबाद 83 रन, 52 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) और जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 40 रन, 28 गेंद, 5 चौके) की पारी से इंग्लैंड ने भारत को पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे टी-20 में 8 विकेट से मात दी.

इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने छह विकेट पर 156 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड टीम ने 18.2 ओवर में 2 विकेट पर 158 रन बनाकर इस मैच में जीत हासिल कर ली.

टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 77 रन बनाये लेकिन ओपनर जोस बटलर ने 52 गेंद पर 83 रन की नाबाद पारी खेलते हुए इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला.

बटलर के साथ बेयरस्टो 40 रन की नाबाद पारी खेली. भारतीय टीम के लिये चहल और सुंदर ने 1-1 विकेट झटके. 157 रन के लक्ष्य को हासिल करने आई इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का 23 रन पर पहला विकेट गया. ओपनर जेसन रॉय 9 रन बनाकर स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे.

ओपनर बटलर ने डेविड मलान के साथ दूसरे विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी करके टीम संभाली. इंग्लैंड को 81 रन पर दूसरा विकेट गया. डेविड मलान 18 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट हुए.

बटलर ने जॉनी बेयरस्टो के साथ तीसरे विकेट के लिये 52 गेंद पर 77 रन की साझेदारी से टीम को जीत दिलाने में भूमिका निभाई. 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर बटलर को विराट कोहली ने जीवनदान दिया.

चहल की गेंद पर कोहली ने आसान कैच छोड़ा. इस टाइम बटलर 76 रन बनाकर खेल रहे थे. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 46 गेंद पर सबसे अधिक 77 रन की नाबाद पारी खेली.

टी-20 में कोहली की ये 27वां अर्धशतकीय पारी खेली है. उन्होंने 2016 टी-20 विश्व कप के बाद अब लगातार दो अर्धशतक मारा. पिछले मैच में उन्होंने 73 रन बनाये थे. हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद पर 17 और ऋषभ पंत ने 20 गेंद पर 25 रन बनाये.

इसके अलावा कोई 20+ रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका. इंग्लैंड के लिये मार्क वुड ने सबसे अधिक 3 और क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट झटके. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के 24 रन पर ही तीन विकेट चले गये थे.

ओपनर केएल राहुल बिना रन बनाये आउट हो गये. वही रोहित शर्मा 15 रन ही बना पाये. पिछले टी-20 के हीरो ईशान किशन तीसरे नंबर पर आये और 9 गेंद खेलकर केवल 4 रन बना पाये.

भारतीय टीम 9 ओवर में 4.89 के रन रेट से 44 रन ही बना पाई. 12वें ओवर की पहली गेंद पर पंत एक रन लेने की वजह से रनआउट हुए. टीम इंडिया ने अंतिम 8 ओवर में 85 रन बनाये. मैच में कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच छठे विकेट के लिये 33 गेंद पर बड़ी 70 रन की साझेदारी की.

इंग्लैंड के कप्तान ने पहला ओवर स्पिनर आदिल राशिद को दिया. इसमें 5 रन बने. दूसरा ओवर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को दिया. उन्होंने पहली गेंद पर 135 की रफ्तार से की, जिस पर रोहित ने सीधा शॉट खेलने के चलते कैच आउट हो गये. लेकिन ये अवसर आर्चर के हाथ चल गया और रोहित को जीवनदान मिला.

इस टाइम रोहित 4 रन बनाकर खेल रहे थे. हालांकि रोहित को इसका फायदा नहीं मिला और 15 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम को अपने घर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पिछले 10 टी-20 में ये सातवीं हार है.

टीम इंडिया ने अंतिम बार 10 जनवरी 2020 में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीत दर्ज की थी. तब पुणे में हुए टी-20 में श्रीलंका को मात दी थी. इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की.

चौथा टी-20 18 मार्च को होगा. पहले टी-20 में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. दूसरे टी-20 में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद में होंगे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button