देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निष्पक्ष जांच संस्कृति के विकास की मिसाल देते हुए जिस तत्परता से उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से विधानसभा नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी अनियमितता की जांच का आग्रह किया था, उतनी ही तत्परता से विधानसभा की गरिमा और शुचिता को सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने इस मामले में तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है जो पूरे मामले की पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ जांच करेगी। इस समिति में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी दिलीप कोटिया , सुरेंद्र सिंह रावत और अवनेंद्र नयाल शामिल होंगे।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।