

विष्णु ने अपनी ही टीम के साथी रघुल रंगास्वामी को टॉप से हटाया. रघुल ने तीसरे राउंड से कुल 16 अंक जुटाए और अब उनके खाते में कुल 63 अंक हो गए हैं. रघुल ने अंतिम रेस में दूसरा स्थान हासिल किया लेकिन बाकी की दो रेसों में पांचवें स्थान ने उनका काम खराब कर दिया. डार्क डॉन टीम के दिलजीत टीएस ने तीसरे राउंड की शुरुआत शानदार तरीके से की थी लेकिन रविवार को आयोजित रेसों में वह क्रमश: छठे और पांचवें स्थान पर रहे. वह 47 अंकों के साथ चैंपियनशिप टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. इस बीच, पुणे के तनय गायकवाड ने जेके टायर सुजुकी जिक्सर कप में बढ़त ले ली है. वह तीसरे राउंड में एक रेस में पहले और दूसरी रेस में दूसरे स्थान पर रहे.
इस राउंड की शुरुआत से पहले तनय और सैयद मुजामिल अली के 36-36 अंक थे लेकिन अब तनय 54 अंकों के साथ लीड ले चुके हैं. मुजामिल के उनसे आठ अंक कम हैं. मुजामिल ने शनिवार को निराश किया था. मुजामिल ने दूसरी रेस जीती थी लेकिन वह 46 अंक ही अपने खाते में डाल सके. वह चौथे और अंतिम राउंड में चमक बिखेरते हुए खिताब जीत सकते हैं लेकिन उन्हें नवम्बर में ग्रेटर नोएडा के बीआईसी में होने वाले अंतिम राउंड में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. सिद्धार्थ साजन तीसरे स्थान पर हैं, वह दोनों रेसों में तीसरे स्थान पर रहे और उनके खाते में कुल 31 अंक हैं. मोमेंटम मोटरस्पोर्ट्स के आरोह रवींद्र ने 13 अंक के एडवांटेज के साथ तीसरे राउंड की शुरुआत की थी। वह अब नोविस कप खिताब पर कब्जा कर चुके हैं. शनिवार को वह एक भी अंक नहीं जुटा पाए थे. अंतिम रेस में इस खिलाड़ी ने चार अंक बटोरते हुए खिताब पर अपना कब्जा करने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया. आरोह के खाते में कुल 56 अंक हैं जबकि चिराग घोरपड़े के खाते में 52 अंक