मध्य प्रदेश के सीहोर में हादसे का शिकार हुए VIT यूनिवर्सिटी के छात्र, झरने में डूबने से दो की मौत, 3 लापता

MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर में पिकनिक मनाने गए भोपाल की वीआईटी यूनिवर्सिटी के पांच छात्र हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने के दौरान दो छात्र झरने में बह गए. जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि अभी तक दोनों छात्रों के शव बरामद नहीं किए गए हैं. जबकि पांच तीन छात्र लापता बताए जा रहे हैं. फिलहाल छात्रों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक उनका कहीं कुछ पता नहीं चला है.
बताया जा रहा है कि ये हादसा दौलतपुर के जंगल के भेरूखो झरने में हुआ है. जहां VIT विश्वविद्यालय के पांच छात्र झरने में नहाने के पुलिस पहुंचे थे. तभी वे सेल्फी लेने के दौरान झरने में डूब गए. जिससे दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीन लापता हो गए. जानकारी के मुताबिक, सेल्फी लेने के दौरान एक छात्रा का पैर फिसल गया और वह झरने में डूबने लगा. अपने साथी को बचाने की कोशिश में दूसरे छात्र भी हादसे का शिकार हो गए.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 50 किलोमीटर दूर कोठरी के पास खींवनी अभ्यारण में भेरूखो नाम का एक झरना है. रविवार को भोपाल की वीआईटी यूनिवर्सिटी की छात्र इसी अभ्यारण में घूमने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वह भेरूखो झरने में नहाने लगे. इसी दौरान हेमंत और सीमुख नाम के दो छात्र झरने में डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद इछावर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, वीआईटी कॉलेज कोठरी में पढ़ने वाले छात्र खिवनी अभयारण्य के भेरुखो झरने पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे. तभी सेल्फी लेने के लिए एक छात्र झरने की ओर चला गया. जिससे वह पानी के तेज बहाव में बह गया. उसे बचाने के लिए उसका दोस्त भी झरने में चला गया. जिससे वह भी डूब गया.
रात में रोकना पड़ा रेस्क्यू अभियान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. लेकिन ज्यादा रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका. जिसके चलते छात्रों के शव बरामद नहीं हुए. बताया जा रहा कि भेरूखो में पिकनिक मनाने पहुंचे छात्र आंध्र प्रदेश और गुजरात के रहने वाले थे. जो वीआइटी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. फिलहाल वन विभाग ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झरने के पास एक टीम को तैनात कर दिया है.