स्पोर्ट्स
विवेक और देवेन्द्र की जीत से शुरुआत


श्रीमती शीला चतुर्वेदी मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता
प्रथम चक्र में प्रथम वरीय कानपुर के विवेक शुक्ला ने लखनऊ के अंश अवस्थी को, द्वितीय वरीय लखनऊ के देवेन्द्र बाजपेयी ने कानुपर के अनुराग निषाद को तथा वाराणसी के गोविन्द कुमार ने लखनऊ के दीपक कुमार को आसानी से मात दी. फैजाबाद के दीपक कुमार मौर्या एवं लखनऊ के अंचल रस्तोगी, लखनऊ के केके खरे एवं दिल्ली के हरीश शर्मा, लखनऊ के डेविड युंग तथा बइराईच के कमरनईम के मध्य बाजी बराबरी पर छूटी.