स्पोर्ट्स

विवेक और देवेन्द्र की जीत से शुरुआत

लखनऊ। कानपुर के विवेक शुक्ला और लखनऊ के देवेन्द्र बाजपेयी सहित वरीय खिलाड़ियों ने श्रीमती शीला चतुर्वेदी मेमोरियल ऑल इण्डिया ओपेन शतरंज प्रतियोगिता के पहले दौर में अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की. यूपी शतरंज एसोसियेशन के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन इन्टर कालेज, मोतीनगर लखनऊ में शुरू हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विनोद कुमार अग्रवाल (कोषाध्यक्ष महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल) और विशिष्ट अतिथि मोहिनी चतुर्वेदी (सीईओ अविजय चेरिटैबल ट्रस्ट) ने किया.
श्रीमती शीला चतुर्वेदी मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता
प्रथम चक्र में प्रथम वरीय कानपुर के विवेक शुक्ला ने लखनऊ के अंश अवस्थी को, द्वितीय वरीय लखनऊ के देवेन्द्र बाजपेयी ने कानुपर के अनुराग निषाद को तथा वाराणसी के गोविन्द कुमार ने लखनऊ के दीपक कुमार को आसानी से मात दी. फैजाबाद के दीपक कुमार मौर्या एवं लखनऊ के अंचल रस्तोगी, लखनऊ के केके खरे एवं दिल्ली के हरीश शर्मा, लखनऊ के डेविड युंग तथा बइराईच के कमरनईम के मध्य बाजी बराबरी पर छूटी.

Related Articles

Back to top button