Vivo के इन दो स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर हुई ₹1,000 की कटौती
स्मार्टफोन बाजार में कई हैंडसेट्स की कीमतों में कटौती की गई है। इस लिस्ट में अब Vivo Y15 और Y12 भी जुड़ गए हैं। ऑफलाइन स्टोर्स में इन स्मार्टफोन्स की कीमतों को कुछ महीनों पहले कम किया गया था। इसके बाद फोन्स को क्रमश: 12,990 रुपये और 10,990 रुपये में खरीदा गया था। अब इनकी कीमत को एक बार फिर कम किया गया है। इनकी कीमत को 1,000 रुपये दोबारा कम कर दिया गया है।
Vivo Y15 और Vivo Y12 की कीमत में हुई कटौती: Vivo Y15 को अब 11,990 रुपये के बजाय 10,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Vivo Y15 को अब 10,990 रपये के बजाय 9,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। नई कीमत के साथ इन दोनों फोन्स को ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा HDFC और ICICI बैंक के कार्ड्स पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध कराई जाएगी।
Vivo Y15 और Y12 के फीचर्स: Vivo Y15 की बात करें तो इसमें 6.35 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी22 और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी स्टोरेज भी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 9 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo Y12 में 6.35 इंच का LCD HD+ हेलो फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज समेत 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 9 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।