Vivo के शानदार स्मार्टफोन पर मिल रही है बंपर छूट

Vivo V5 Plus जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, इस स्मार्टफोन में अब 3000 रुपये की कटौती कर दी गई है. फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन 25,990 रुपये की जगह 22,990 रुपये में उपलब्ध है. ये फ्लिपकार्ट में मैट ब्लैक लिमिटेड एडिशन और गोल्ड कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: कमाल का है केरल, कितना है देखा है आपने…
Vivo V5 Plus को भारत में जनवरी में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत 27,980 रुपये रखी गई थी. सेल्फी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया ये डुअल सिम वाला स्मार्टफोन कंपनी के OS 3.0 बेस्ड एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो इसकी खासियत है. वहीं इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है.
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (1920X1080) दिया गया है और यह ब्राइट भी है. कलर्स बढ़िया है और इसका टच फास्ट है. हालांकि सन लाइट में इसकी डिस्प्ले उतनी शानदार नहीं है, लेकिन इसमें दिया गया लेटेस्ट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास इसे शानदार बनाता है. कुल मिला कर इसकी स्क्रीन बढ़िया कही जा सकती है.
ये भी पढ़ें: भारत की इन 5 डरावनी जगहों पर जाकर दिखाएं तो जानें…
Vivo V5 Plus में 4GB रैम और 2.0GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 64GB का है जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11, Bluetooth 4.0 और GPS मौजूद है. भारत में इस स्मार्टफोन की बैटरी 3055mAh की है.