टेक्नोलॉजी

Vivo X21s में है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जानें कीमत

नई दिल्ली: वीवो ने अपनी एक्स सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo X21s लॉन्च कर दिया है। नए वीवो एक्स21एस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। चीन में लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन Vivo के मिड-रेंज हैंडसेट्स में शामिल है। स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज़ से यह काफी हद तक वीवो वी11 प्रो जैसा ही है। अहम खासियत की बात करें तो वीवो एक्स21एस में बेज़ल-लेस डिस्प्ले है जो वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और 6 जीबी रैम है। Vivo X21s:कीमत और उपब्धता वीवो एक्स21एस के 6 जीबी रैम/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत चीन में 2,498 चीनी युआन (करीब 26,100 रुपये) है। फोन चीन में वीवो के ई-स्टोर में स्टारी नाइट ब्लैक कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Vivo X21s:स्पेसिफिकेशन्स
वीवो एक्स21एस में 6.41 इंच फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड पैनल है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.2 प्रतिशत है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। रैम 6 जीबी और इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। कैमरे की बात करें तो वीवो एक्स21एस में वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिए गए हैं। दोनों कैमरे ऑटोफोकस व मोनोक्रोम फ्लैश से लैस हैं।

आगे की तरफ, एआर सपॉर्ट के साथ 24.8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा फेस रिकग्निशन के साथ आता है। पावर देने के लिए 3400mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वीवो एक्स21एस में 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.91×75.08×7.9 मिलीमीटर और वज़न 156 ग्राम है।

Related Articles

Back to top button