इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने देशवासियों से सेना कोष में अधिक से अधिक अंशदान करने की अपील किया है। यह अपील सोमवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) बी.बी. बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) आर.के. झा एवं मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ए.के. तिवारी ने स्वैच्छिक दान की शुरूआत कर कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आह्वान करते हुए किया है। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन) अनिल कुमार एवं महाप्रबंधक (वित्त) जी. उपाध्याय ने भी सहयोग दिया।
कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री ने बताया कि सात दिसम्बर को 1949 से पूरे देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। ताकि उन शहीदों को सम्मानित किया जा सके, जिन्होंने देश के सम्मान की रक्षा के लिए हमारी सीमाओं पर बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी।
यह भी पढ़े: मारुति वैन और ट्रेलर में आमने-सामने हुई भिड़ंत में 4 चार की मौत, 11 घायल
ऐसे शहीदों जिन्होंने अपनी मातृभूमि के प्रति अपना कर्तव्य निभाते अपनी जान गंवाई या घायल हो गए, उनके परिवारों को आर्थिक संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से हर वर्ष की तरह बरौनी रिफाइनरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज के दिन अंशदान दिया है। यह राशि जमाकर आर्मड फोर्सेस फ्लेग डे फंड को वीरगति को प्राप्त सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए प्रदान किया जाएगा
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare