रूडकी/हरिद्वार । भारतीय लोकतंत्र के महान पर्व में बड़े उत्साह से राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शांतिपूर्वक मतदान प्रारंभ हो गया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई है । मतदान स्थल में, बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला वोटर के साथ नए वोटरों में वोट करने के लिए ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन, पुलिस प्रशासन शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। अधिकतर लोग मतदान करने के बाद सेल्फी लेकर फेसबुक या व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर लोगों को भी मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं । हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के जनपद हरिद्वार के रूडकी क्षेत्र में भी बुजुर्ग, महिला एवं पहली बार मतदान करने वाले वोटरों में भी सुबह से ही मतदान करने का जबरदस्त उत्साह बना हुआ हैं ।
2 1 minute read