BREAKING NEWSPolitical News - राजनीतिState News- राज्यTOP NEWSआगराउत्तर प्रदेशफीचर्ड

गांव में न बना मतदान केंद्र, बहिष्कार करेंगे मतदाता

मतदान के लिए आठ किमी चलकर जाना पड़ता है

आगरा, 24 मार्च 2021 (दस्तक टाइम्स) : शासन और प्रशासन लोगों से अपना मतदान करने की अपील करते है साथ ही मतदान प्रतिशत बड़े इसके लिए लोगों को जागरूक करने में लाखों रुपए खर्च करते देते हैं। अनेक सेमिनार व बैठकों का आयोजन करते है। लेकिन बावजूद इसके आगरा जनपद के एक गांव सुपहरा में बहुत से लोग चाहकर भी मतदान नहीं कर पाते है। अपने मतदान के अधिकार से वंचित रह जाते हैं। इसका कारण है गांव से मतदाता केंद्र का आठ किलोमीटर दूर होना।

इसी समस्या को लेकर बुधवार को ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के गांव सुपहरा के दर्जनों लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी से मिलकर गांव में मतदान केंद्र बनाने की मांग की और शिकायती पत्र सौंपा। साथ ही मतदान केंद्र न बनने पर पंचायत चुनाव में मतदान न करने की बात कही।

 ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मतदान केंद्र ना होने के कारण करीब 500 मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित रह जाते हैं। गांव से आठ किलोमीटर दूर दूसरे गांव भड़कौल में मतदान के लिए जाना पड़ता है। लेकिन जब तक हम पहुंचते हैं, तब तक हमारा वोट किसी और द्वारा डाल दिया जाता है। इसलिए हम अपने गांव सुपहरा में मतदान केंद्र बनाने की मांग लेकर जिलाधिकारी के पास आए है। अगर हमारा मतदान केंद्र सुपहरा में नहीं बनाया जाता है, तो हम अबकी बार चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

 जनक सिंह लोधी ने बताया कि ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के मजरा भड़कौल के गांव सुपहरा में मतदेय केंद्र नहीं है, वहां के करीब 500 को मतदान के लिए भड़कौल आना पड़ता है, जो सुपहरा से करीब आठ किलोमीटर दूर है। इस बजह से सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाते है। इसलिए प्रशासन से हमारी मांग है कि ग्राम सुपहरा में मतदान केंद्र बनाया जाए। इस दौरान माखन सिंह, लाल सिंह, खेम सिंह, वीरपाल, मानसिंह, मुंशी ओमप्रकाश, नेत्रपाल व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे है ।

  1. देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनलके लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button