अमरपाटन में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान, बुजुर्गों के साथ युवाओं ने अपने मत का किया प्रयोग
अमरपाटन : त्रिस्तरीय आम निर्वाचन पंचायत चुनाव सतना जिले के नागौद अमरपाटन तथा रामनगर विधानसभा में एक साथ संपन्न हैं। अमरपाटन के कुल 295 मतदान केंद्रों में हुए चुनाव में एक ओर जहां बुजुर्गों ने अपने मत का प्रयोग किया तो वही युवा मतदाताओं ने भी जमकर हिस्सा लिया। साथ ही अमरपाटन विधानसभा के मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य को मत पेटी में कैद किया। तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी अमरपाटन एसडीएम केके पाण्डेय, रिटर्निंग ऑफिसर शैलेंद्र बिहारी शर्मा जनपद पंचायत अमरपाटन सीईओ जेशुआ पीटर लगातार समस्त मतदान केंद्रों में जायजा लेते रहे। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिया।
अमरपाटन विधानसभा अंतर्गत समाचार मतदाताओं ने निःसंकोच अपने मत का प्रयोग किया। जिस तरह से अनुमान लगाये जा रहे थे कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में बारिश होने की संभावना है मतदान प्रभावित हो सकता है लेकिन मतदाताओं के लिए बारिश ने खलल नहीं डाली। हालांकि मौसम कहीं धूप और कहीं चुनाव वाला बना रहा। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान 1 जुलाई को संपन्न हुआ।