उप्र: स्नातक-शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए शान्तिपूर्ण मतदान जारी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में शिक्षक एवं स्नातक कोटे की 11 सीटों पर मंगलवार प्रात: आठ बजे से जारी है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा।
पांच खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 114 उम्मीदवार तथा छह खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 85 उम्मीदवार अर्थात 11 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 199 उम्मीदवार मैदान में हैं। कोरोना के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1000 तक रखने के निर्देश दिए हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदान को लेकर ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक स्नातक निर्वाचन में वोट देकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाइए और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाइये।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक स्नातक निर्वाचन में वोट देकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाइए और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाइये।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 1, 2020
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने सैफई पहुंचकर एमएलसी स्नातक सपा पार्टी उम्मीदवार डॉ. असीम यादव को मतदान किया।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की सरपंच पति की गला रेत कर हत्या
लखनऊ में शिक्षक स्नातक एमएलसी सीट के लिए मतदान मंगलवार सुबह की रफ्तार सुबह काफी धीमी नजर आई। अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सुरक्षाकर्मी और मतदान कर्मियों को छोड़कर गिनती के मतदाता ही नजर आए। रा
जधानी में शिक्षक और स्नातक सीट के लिए करीब 34 मतदान केन्द्रों पर चुनाव हो रहा है। जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश के मुताबिक सभी मतदान केन्द्रों पर फिलहाल सुचारु रूप से मतदान जारी है।
इस बीच लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के लिए कान्ति सिंह ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। इसी सीट से 2014 से लेकर 2020 तक एमएलसी रहीं कान्ति सिंह ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी दबाव बना रही है।
हमारे एजेंट को पुलिस गिरफ्तार कर रही है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। उन्होंने सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर खीरी में ज्यादा समस्या होने की बात कही।
सहारनपुर में जेवी जैन डिग्री कॉलेज, महाराज सिंह डिग्री कॉलेज और गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में बनाए मतदान केन्द्र पर मतदान करने के लिए सुबह से ही काफी संख्या में मतदाता पहुंचे।
आगरा जिले के कुल 84 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। आगरा खण्ड शिक्षक सीट पर 16 और स्नातक सीट पर 22 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। स्नातक सीट पर कुल 2.82 लाख और शिक्षक सीट पर 30 हजार मतदाता हैं।
मुजफ्फरनगर में एमएलसी स्नातक, शिक्षक के चुनाव के लिए जनपद में चुनाव के लिए 56 बूथ बनाएं हैं। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है। फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद के क्षेत्र पंचायत कार्यालय बूथ नम्बर 204 पर भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लखीमपुर खीरी में 34 हजार मतदाता हैं। इसके लिए लखीमपुर, गोला, मोहम्मदी, पलिया, बिजुआ, धौरहरा में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 19 मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही चेतावनी दी कि बिना मास्क के कोई वोटर बूथ में प्रवेश नहीं करेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक लखनऊ खण्ड स्नातक, आगरा खण्ड स्नातक, मेरठ खण्ड स्नातक, वाराणसी खण्ड स्नातक और इलाहाबाद झांसी खण्ड स्नातक सहित लखनऊ खण्ड शिक्षक, आगरा खण्ड शिक्षक, मेरठ खण्ड शिक्षक, वाराणसी खण्ड शिक्षक, बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक और गोरखपुर फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए मतदान शान्तिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
प्रदेश के कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव को छोड़कर सभी 72 जनपदों में मतदान जारी है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मतदान कर्मियों को थर्मल स्केनर, हैंड सेनिटाइजर, फेस मास्क, फेश शील्ड, पीपीई किट आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मतदाता की स्कैनिंग की जा रही है।
पांच खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12,69,817 मतदाता 1,808 स्थलों पर अपने मताधिकार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि छह खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 2,06,335 मतदाता 813 स्थानों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग ने 11 प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। इसके अतिरिक्त 952 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 413 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक मतदेय स्थल पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं तथा प्रत्येक मतदेय स्थल पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। मतदान का परिणाम तीन दिसम्बर को आएगा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।