उत्तर प्रदेशराज्य

उप्र विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू, 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 57 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। इस चरण में 2.15 करोड़ मतदाता आज शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

कड़े सुरक्षा प्रबंधों और कोरोना दिशा-निर्देशों के बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गोरखनाथ क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे सबसे पहले अपना वोट डाला। इस चरण के निर्धारित मतदान केंद्रों पर कई जगह सुबह से ही मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं।

इस चरण में गोरखपुर सदर सीट से राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित फाजिलपुर सीट से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, तमकुही राज सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, बांसी सीट से स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह और इटावा सीट से बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी जैसे राजनीतिक दिग्गज चुनाव मैदान में हैं।

इस चरण में राज्य के दस जिलों अंबेडकरनगर, बलरामुपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 66 महिला उम्मीदवारों के साथ मतदाता 676 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत तय करेंगे।

सात चरणों में हो रहे राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अबतक पांच चरणों में 292 सीटों पर मतदान हो चुका है। आज छठे चरण में मतदान हो रहा है। सातवें और आखिरी चरण का मतदान 07 मार्च को होगा।

Related Articles

Back to top button