राजस्थान में आज 199 सीटों पर हो रही वोटिंग, सुबह 9 बजे तक 9.77% हुआ मतदान
जयपुर: 200 निवार्चन क्षेत्र वाले राज्य राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly elections) का आज मतदान है। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई। राजस्थान (Rajasthan ) की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान हो रहा है। बीजेपी और कांग्रेस नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इस बीच सुबह 9 बजे तक राज्य में 9.77% मतदान हुआ।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को पहले दो घंटे में सुबह नौ बजे तक 9.77 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत 9.77 रहा। जयपुर जिले के कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 12.04 प्रतिशत मतदान हुआ जो जिले के 19 निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। सुबह नौ बजे तक शाहपुरा में 11.78 प्रतिशत, झोटवाड़ा में 11.28 प्रतिशत, चाकसू में 11.07 प्रतिशत और विराट नगर में 11.04 प्रतिशत मतदान हुआ। एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक जयपुर जिले में सबसे कम मतदान बगरू में हुआ, जहां 7.86 प्रतिशत वोट पड़े।
वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आज इस चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), सचिन पायलट (Sachin Pilot), वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) जैसे 1862 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लग चुकी हैं। अब देखना ये होगा कि सत्ता परिवर्तन होगा या फिर कांग्रेस फिर से सत्ता वापसी करेगी। इस बात का पता आगामी 3 दिसंबर चुनाव परिणाम आने पर चलेगा।
बता दें कि इस समय राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीट है। जिनमे से सिर्फ 199 सीटों पर मतदान इसलिए हो रहा है क्योंकि बीते दिनों श्रीगंगानगर की करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर का निधन हो गया था। फिलहाल राजस्थान में कुल 5,25,38,105 मतदाता हैं और 1862 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।