जम्मू-कश्मीर में कल सेकेंड फेज की 26 सीटों पर मतदान, इस बार उमर अब्दुल्ला भी मैदान में
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल यानी बुधवार 25 सितंबर को 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग होगी। इस बार इसमें 25.78 लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे। वहीं सेकेंड फेज की 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं। इस बारे में चुनाव आयोग की माने तो, दूसरे फेज में 239 कैंडिडेट्स फिलहाल मैदान में हैं। इनमें 233 पुरुष और 6 महिलाएं हैं। इस बार दूसरे फेज में 131 कैंडिडेट्स करोड़पति और 49 पर क्रिमिनल केस भी दर्ज हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बीरवाह से चुनाव लड़ रहे हैं।
जानकारी दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान बीते सोमवार शाम को थम गया। इसके साथ ही दूसरे चरण के प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री मोदी ने जहां सत्तारूढ़ दल के पक्ष में दो रैली की, वहीं राहुल गांधी ने भी कांग्रेस और गठबंधन के लिए वोट मांगे। जहां प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 19 सितंबर को दो रैलियों – एक श्रीनगर और एक रियासी जिले के कटरा में- को संबोधित किया था. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजौरी, मेंढर, सुरनकोट, थानामंडी और नौशेरा में रैलियों को संबोधित किया था। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी BJP उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए जम्मू क्षेत्र के दो जिलों में पहुंचे थे और बीते रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान पुंछ, बुधल और सुंदरबनी में रैलियों को संबोधित किया। BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी जम्मू में प्रचार किया था।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल थे। वहीं राहुल गांधी ने दो रैलियों – एक पुंछ के सुरनकोट निर्वाचन क्षेत्र में और दूसरी श्रीनगर के सेंट्रल-शालटेंग में – को संबोधित किया था। इसके अलावा, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की तरफ से प्रचार अभियान की कमान पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने संभाली था।
जानकारी दें कि पहले चरण के तहत बीते 18 सितंबर को हुए मतदान में करीब 61.38 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जबकि शेष 40 विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव एक अक्टूबर को होंगे। वहीं मतों की गिनती आगामी 8 अक्टूबर को होगी। इसके साथ ही अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है। पिछला विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुआ था।