स्पोर्ट्स

VVS लक्ष्मण ने कहा, T-20 वर्ल्ड कप से पहले खेला जा सकता है IPL

बीसीसीआई ने आईपीएल का 13वां सत्र कोरोना महामारी के चलते अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार सभी टीमों को इसकी जानकारी दे दी गई है। हालांकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि आईपीएल का आयोजन टी20 विश्व कप से कुछ पहले हो सकता है। यह विश्व कप की तैयारियों को मजबूत करेगा। लक्ष्मण ने कहा कि मुझे लगता है कि आईपीएल एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है, इसलिए कुछ क्रिकेट तो हो ही सकता है।

वीवीएस लक्ष्मण के स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, ”आईपीएल को विश्व कप से कुछ समय पहले यह खेला जा सकता है। मुझे यह भी उम्मीद है कि चीजें सामान्य होंगी और कोई खतरे में नहीं रहेगा। एक बार ऐसा हो जाता है तो मेरा भरोसा है कि आईपीएल खेला जाएगा।”

इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने यह कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल आसपास खेले जा सकते हैं। टि्वटर पर वॉन ने कहा था, ”मेरा यह विचार है, आईपीएल पांच सप्ताह का टूर्नामेंट हो जाए, ताकि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में खिलाड़ी जा सकें। सभी खिलाड़ियों के लिए यह बढ़िया वॉर्म अप होगा।”

ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी हाल ही में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि आईपीएल खेला जाए, यदि स्थितियां बेहतर होती हैं तो। इसके जोस बटलर, पैट कमिंस जैसे कई खिलाड़ियों को उम्मीद है कि इस साल आईपीएल खेल जाएगा।

बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ऐसे में सभी खेलों से जुड़ी गतिविधियां भी स्थगित हो गई हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में आज कमी देखने को मिली है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 447 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 22 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 12 हजार पार कर गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 12380 हो गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 414 पहुंच चुका है। इससे पहले बुधवार को देश में संक्रमण के 1,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन का दूसरा चरण देश में लागू है।

Related Articles

Back to top button