अपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ

तेज आंधी पानी से गिरी दीवार, मजदूर की मौत

बडडूपुर बाराबंकी: शुक्रवार सुबह आयी तेज आंधी पानी के तहत भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर की काल्पनिक दीवार गिरने से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत जबकि दो अन्य मजदूर इस हादसे में बाल-बाल बचे जानकारी पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के सदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोनियनपुरवा गांव निवासी हरीश पुत्र रामपाल उम्र 22 वर्ष गांव के गजराज व संदीप के साथ घुंघटेर थाना क्षेत्र के सैंदर स्थित यूनिक ब्रिक फील्ड उर्फ मंसूर ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था तीनों साथी भट्ठे पर काम करके भट्टे पर बने काल्पनिक आवास टीन सेट रहते थे मौसम के बदले मिजाज ने शुक्रवार को सुबह आई तेज आंधी पानी में टीन सेट सहित दीवार भर-भराकर गिर गई जिससे इस हादसे में हरीश उसी मलबे में दब गया हादसे के दौरान अफरा तफरी मचते ही मौके पर मौजूद अन्य मजदूर और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए सभी साथी मजदूर आनन-फानन मे मलबा हटाकर उसे आनन-फानन में सीएचसी घुंघटेर ले जाया गया जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त दो अन्य मजदूर भी उसी जगह पर सो रहे थे गनीमत यह रही दोनो मजदूर सकुशल बच गए किसी को कोई चोट नहीं आई हादसे की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक की फाइल फोटो

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पर बुढ़ापे में मां का का सहारा था और बच्चो के सर से पिता का साया भी उठ गया मृतक हरीश की दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी जबकि अपने पिता की मौत के बाद से उसी के उपर बूढ़ी मां, पत्नी व एक बच्चें के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी वह भट्ठे पर मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था हरीश की मौत से पत्नी सावित्री का रो रो कर बुरा हाल है मृतक हरीश को अपने बच्चे व बूढ़ी मां की हमेशा परवरिश की चिंता रहती थी देखने वाली बात यह होगी कि मृतक हरीश के परिवार को सरकार या भट्ठा मालिक कोई सहायता कर पाते हैं या नहीं|

वहीं पर प्रभारी निरीक्षक घूंघटेर के अक्षय कुमार ने बताया अभी तक कोई पुलिस को तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर जांच के तहत जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Related Articles

Back to top button