भारतीय टीम की स्लेजिंग का वार्नर कुछ यूं देंगे जवाब
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का इरादा है कि वो शांत रहेंगे लेकिन अगर भारतीय टीम ने स्लेजिंग की तो वो कोशिश करेंगे कि इसका जवाब नहीं दे. वॉर्नर के अनुसार, पिछली बार भारत दौरे पर हमें उकसाने की कोशिश हुई थी लेकिन हमने ये समय के साथ सीखा है कि, अगर आप बहस से दूर रहेंगे तो आपको रिजल्ट उल्टा ही मिलेगा. और आप अपने बैट से जवाब देते हैं.
वॉर्नर की इस मैच में रणनीति रहेगी कि वो भारतीय क्रिकेटर्स से प्रेरणा लेंगे. आपको नहीं मालूम है कि अपना आपा खोने का क्या असर आपके टीम के प्लेयर्स पर पड़ेगा इसलिए आपको विरोधी टीम के खिलाफ ज्यादा शांत रहना होगा. वॉर्नर के अनुसार 2018 में प्रतिबंध के दौरान उन्होंने पापा के तौर पर काफी सीखा है कि आपको धैर्य रखने के साथ अधिक आक्रामक नहीं होना चाहिए और बच्चो के नही सुनने पर तो उनपर गुस्सा नहीं होना है जो मैदान के बाहर मेरा टेस्ट रहा.
भारतीय टीम जब 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी. उस समय बॉल टैम्परिंग मामले में एक साल के प्रतिबंध के चलते वॉर्नर और स्टीव स्मिथ टीम में नहीँ थे.एक समय वॉर्नर मैदान पर अपने आक्रामक खेल और स्लेजिंग के लिए फेमस थे, लेकिन समय के साथ वो मैच्योर हो गये हैं और अब शांत रहकर खेलते हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।