मध्य प्रदेशराज्य

ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई स्थानों पर लगातार जारी छिटपुट बारिश के बीच मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

स्थानीय मौसम केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर और दतिया जिले के विभिन्न स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की आशंका है। साथ ही गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, देवास, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और खरगोन जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने या बिजली गिरने जैसी घटनाएं होने की भी आशंका जाहिर की है। राजधानी भोपाल में भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। राज्य में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश शिवपुरी में 124 मिमी दर्ज हुई है।

Related Articles

Back to top button