जालंधर: पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने पंजाब के 15 जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि जिला पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एस.ए.एस. नगर शामिल है। यहां 30 से 40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।
दूसरी तरफ सोमवार को पंजाब में कम से कम तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ौतरी दर्ज की गई । सबसे ठंडा जिला मोगा रहा, जहां 9.3 डिग्री से तापमान दर्ज किया गया। बठिंडा में कम से कम तापमान 9.6 डिग्री रहा, जो आम से 0.9 डिग्री था। वहीं अमृतसर में तापमान 13.0 डिग्री, लुधियाना में भी 13.0, पटियाला में 12.9 डिग्री, पठानकोट में 14.3, फरीदकोट में 11.0 से जालंधर में 10.8 डिग्री दर्ज किया गया है।