मनोरंजन

डिप्रेशन में चला गया था…आत्महत्या तक का ख्याल आया, धनश्री से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल का बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से हैट्रिक लेने वाले स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा और भावनात्मक खुलासा किया है। हाल ही में पत्नी धनश्री वर्मा से हुए तलाक के बाद चहल ने पहली बार अपने हालातों पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद वह इतने तनाव में थे कि आत्महत्या जैसे ख्याल भी मन में आने लगे थे।

राज शमनी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान चहल ने कहा कि वह चार-पांच महीने तक डिप्रेशन में रहे। “मुझे एंग्जायटी अटैक आते थे, आंखों के सामने अंधेरा छा जाता था। कुछ ही लोग थे जिन्हें मेरी हालत की जानकारी थी,” चहल ने कहा। उन्होंने आगे बताया कि मानसिक तनाव इतना बढ़ गया था कि क्रिकेट से भी दूरी बनानी पड़ी। “मैं मैदान पर अपना 100 फीसदी नहीं दे पा रहा था। इसलिए मैंने ब्रेक लेना जरूरी समझा,” चहल ने कहा। उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान वह केवल दो-तीन घंटे ही सो पाते थे और अधिकतर समय अपने करीबी दोस्तों से बातें करते रहते थे।

धनश्री से तलाक के बाद सोशल मीडिया पर चहल को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलीं और उन्हें ‘धोखेबाज’ तक कहा गया। इस पर चहल ने भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैंने किसी को धोखा नहीं दिया। मैं वफादार इंसान हूं और अपने लोगों के लिए दिल से सोचता हूं। मैंने कभी किसी से कुछ मांगा नहीं, हमेशा दिया है।” चहल ने कहा कि सोशल मीडिया पर बिना सच्चाई जाने लोग कुछ भी लिख देते हैं। “मेरी दो बहनें हैं और मुझे पता है कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है। लोग केवल इसलिए बातें बनाते हैं क्योंकि आप किसी के साथ दिखते हो। असली दिक्कत तब होती है जब आप रिएक्ट कर देते हो,” उन्होंने कहा।

चहल ने कहा कि उन्होंने अब तक चुप्पी साध रखी थी क्योंकि वह सही समय का इंतजार कर रहे थे। “मुझे जवाब देना था, लेकिन संयम के साथ। लोग आपकी चुप्पी को कमजोरी समझने लगते हैं, लेकिन मेरी लड़ाई अंदर ही अंदर चल रही थी,” उन्होंने बताया। चहल का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके साहस की सराहना की जा रही है। फैंस ने भी इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े रहने का संदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button