शैम्पू में ये चीज़ मिलाकर धोएं बाल, एक हफ्ते के अंदर दिखेगा कमाल
हमारी सुन्दरता को बढ़ाने के लिए हमारे शरीर के हर अंग का खूबसूरत होना अत्यधिक आवश्यक है लेकिन हमारी सुन्दरता में हमारे बालों का योगदान कुछ ज्यादा ही होता है |दरअसल आपके बाल आप के सर का ताज कहलाते है और इसीलिए उनकी देखभाल जितना करेंगे उतने ही लम्बे, घने, चमकीले और मुलायम रहेंगे और जिससे आपकी सुन्दरता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी | बालों के प्रति हमे हमेशा ही सजग होना बहुत जरूरी है क्योंकि आज के समय में इस प्रदूषित वातावरण में प्रदूषण की मार सबसे ज्यादा हमारे बालों को ही झेलनी पड़ती है। ऐसे में यदि हम अपने बालों की सही देखरेख नहीं करते, तो वे झड़ने लगते हैं। यही नहीं डैंड्रफ रूखापन, बेजान आदि जैसी समस्या भी हो सकती है और आपके बाल झड़ने की समस्या भी बढती रहती है |
हम अपने बालों को धुलने के लिए तरह तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करते है कभी कभी तो इन शैम्पू का हमारे बालों पर साइड effect भी नजर आता है जिसके वजह से हमे बालों का झड़ना ,बालों का रूखापन आदि समस्या आ जाती है |शैम्पू से हमारे बालों के साथ साथ हमारी स्कैल्प भी प्रभावित होती है। कई बार तो त्वचा डेड हो जाती है। नतीजतन रैशेज, दानें आदि जैसी समस्या हो जाती है।
जिस तरह से आज के समय में हर कोई अपनी खूबसूरती को लेकर काफी सजग हो गया है फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की और खूबसूरती बढ़ाने के लिए हमारे बालों का घना और सुंदर होना बेहद जरूरी है इसीलिए आज हम आपके लिए ऐसा ही एक नुश्खा लेकर आये है जिसे करने के बाद आपके भी लम्बे ,घने और मुलायम हो जायेंगे वो भी बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के |
तो आइये जानते है इस नुश्खे के बारे में |जैसा की अपने बालों को धुलने के लिए किसी न किसी शैम्पू का प्रयोग तो करते ही हैं आज हम आपको उसी शैम्पू में एक ऐसी चीज मिलने बताएँगे जिसे शैम्पू में मिलाकर लगाने से आपके बाल मजबूत ,सिल्की और घने हो जायेंगे तो आइये जानते है क्या है वो चीज…
आपको बता दे आप अपने बालों को धुलने के लिए जिस भी शैम्पू का प्रयोग करते है उस शैम्पू को आपको एक कटोरी में निकलना है फिर उसमे आपको एक चम्मच शहद मिलाना है फिर इसे अच्छे तरीके से घोल लेना है और अब इस शैम्पू को आपने बालों में लगा के अच्छे से बालों को धुल ले |इस प्रक्रिया को आपको सप्ताह में कम से कम 3 बार जरुर करना है ऐसा करने से आप देखेंगे कुछ ही दिनों में आपके बाल काले, लंबे, घने और सिल्की हो जाएंगे और इससे आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होगा|
एक और चीज हम आपको यहाँ बता दे की बाल लम्बे करने के किसी भी उपाय को आजमाने से पहले आप अपने स्वस्थ और आहार पर भी ध्यान दे क्योंकि इससे आपके बालों पर बहुत ज्यादा अच्छा फर्क पड़ेगा|