‘लगान’ के इस सीन पर मांकडिंग पर वसीम जाफर ने किया अश्विन को ट्रोल
स्पोर्ट्स डेस्क : ‘रनमशीन’ के नाम से फेमस रहे वसीम जाफर उन क्रिकेटर्स में शुमार होते है जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर सके डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. वैसे सोशल मीडिया पर अपने मीम्स और ‘वन लाइनर्स’ के चलते पॉपुलर हुए जाफर ने एक मीम से ऑफ स्पिनर आर अश्विन को ट्रोल किया. उन्होंने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ पर एक सेशन में उनसे पूछा गया कि कौन सा मैच आपका ऑल टाइम पसंदीदा रहा है किसी खिलाड़ी या टीम का बिना नाम लिए.
ईएसपीएनक्रिकइंफो पर इस सवाल का जवाब जाफर ने फनी अंदाज में जवाब देते हुए आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ की एक तस्वीर साझा की जिसमें अंग्रेजी बॉलर भारतीय प्लेयर को ‘मांकडिंग’ से आउट करता है. इस पिक्स में जाफर ने आर अश्विन को भी मेंशन किया. हाल ही में हुए आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से खेले अश्विन ने आरसीबी के खिलाफ मैच में ओपनर आरोन फिंच को वॉर्निंग देकर छोड़ा था.उन्होंने फिर ट्विटर पर बोला था कि, ये अंतिम वॉर्निंग है और आगे से अगर किसी ने ऐसा किया तो वो बल्लेबाज को आउट करने से नहीं चूकेंगे.
इससे पहले अश्विन ने पिछले वर्ष जब इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग से आउट किया था तब उनकी कई दिग्गज प्लेयर्स ने काफी आलोचना की थी. आर अश्विन इस टाइम ऑस्ट्रेलिया में हैं और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
जाफर ने 260 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मुकाबलों में 50.65 की औसत से 19410 रन बनाये और 57 शतक भी जड़े. वो हाल ही में यूएई में खत्म हुए आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच भी थे. जाफर ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग को रोहित शर्मा के ऊपर किये गये कमेंट और किंग्स इलेवन पंजाब के एक ट्वीट का जवाब मीम साझा करके दिया था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।